सूचना की अधिकता के इस दौर में भ्रामक, गलत और विश्वसनीय सूचना के बीच अंतर करना अक्सर मुश्किल हो जाता है। यहां, प्रोजेक्ट संचार और हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ – इंडिया रिसर्च सेंटर ने कोविड-19 की रोकथाम पर, घर-आधारित देखभाल पर और शारीरिक और भावनात्मक भलाई बनाए रखने पर, आसानी से समझने योग्य इन्फोग्राफिक्स बनाये है। ये इन्फोग्राफिक्स भागीदारों, सहयोगियों और नागरिकों या अन्य उपयोगकर्ताओं को “सबूत-आधारित” सटीक जानकारी तक पहुंचने और प्रसारित करने देते हैं।
अब हिंदी में
यहां हमने कोविड-19 के संबंध में क्षेत्र-विशेष की जरूरतों को ध्यान में रख कर कुछ सूचना स्रोतों को इकट्ठा किया है। हम जैसे-जैसे और सामग्री को परखते रहेंगे, इस सूची को अपडेट करते रहेंगे।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन – https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019
- सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन – https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-nCoV/index.html
भारत:
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, – https://www.mohfw.gov.in/
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद – https://icmr.nic.in/node/39071